BhopalBusinessFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

प्लास्टपैक 2025: सीएम मोहन यादव ने किया प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन का शुभारंभ, 400 से अधिक कंपनियां होंगी शामिल…

भोपाल : गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर पहुंचे। उन्होनें प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन “प्लास्टपैक 2025″ का शुभारंभ किया है। बता दें कि यह मध्यभार का सबसे बड़ा प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन है। जहां प्लास्टिक जगत से जुड़े विभिन्न मुद्दों की चर्चा होगी। कार्यक्रम का समापन 12 जनवरी 2025 को होगा। सीएम मोहन यादव ने सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होनें कहा कि,” मध्यप्रदेश में प्लास्टिक उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं हैं। यह उद्योग का नया क्षेत्र है और इसका बड़ा बाजार है। इस उद्योग में रोजगार के भी बेहतर और बड़े अवसर बन सकते हैं।”

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक उद्योग को सरकार करेगी सपोर्टराज्य में हुए 6 रिजनल समिट, लाखों लोगों को मिला रोजगार

सीएम यादव ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के औद्योगिक विकास को नई गति और नइ दिशा दी जा रही है। इससे प्रदेश में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए रिजनल स्तर पर इन्वेस्टर समिट आयोजित किये जा रहे हैं। इसके बेहतर परिणाम भी मिल रहें हैं। प्रदेश में अब तक 6 रिजनल इन्वेस्टर समिट आयोजित हो चुकी है। इनके माध्येम से चार लाख करोड़ रूपये का निवेश प्रदेश में आया है। इससे लगभग तीन लाख लोगों को रोजगा मिलेगा।

प्लास्टपैक सम्मेलन के बारे में

इस कार्यक्रम की शुरुआत में इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के चेयरमैन सचिन बंसल ने आयोजन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में 400 से अधिक कंपनियां अपनी नवीनतम तकनीक, उत्पाद और नवाचारों का प्रदर्शन कर रही हैं। इस आयोजन में 2 हजार से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। यह सम्मेलन व्यापारियों और उद्यमियों के लिए तो एक मंच है। साथ ही छात्रों, शोधकर्ताओं और पर्यावरणविदों के लिए भी अनुभव प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “इस उद्योग के विकास में पूरी मदद दी जाएगी। बदलते दौर में प्लास्टिक का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। यह जीवन में काफी उपयोगी भी है। प्लास्टिक ने अपनी उपयोगिता कोविड काल में साबित की है। यह जीवन रक्षक के रूप में सामने आया है। पीपीई किट हो या मास्क आदि में प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। जीवन में इसकी उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता है। हालांकि इसके दुष्प्रभाव भी हैं। इन दुष्प्रभावों को दूर करने के प्रयास होंगे। पर्यावरण का ख्याल भी रखा गया जाएगा।