Gwalior newsMadhya Pradesh

आईपीएल 2021 पर छाया खतरे का बादल, हो सकता है पूरा का पूरा टूर्नामेंट रद्द।

भोपाल – आईपीएल एक ऐसा खेल है जिसने भारत में सभी उम्र के लोगो को आकर्षित किया है, परिवार में शाम के समय सब एक साथ बैठ कर मैच देखने से लेकर युवा वर्ग में इस खेल को लेकर उत्साह और साथ ही साथ क्रिकेट के खेल को एक नयी ऊंचाई तक पहुंचाने में आईपीएल का बड़ा योगदान है. साल 2020 में कोरोना के कहर के वजह से ये खेल रद्द होते होते बचा और यूएई में आयोजित कराया गया लेकिन इस साल भी ये खतरा कम होते नज़र नहीं आ रहा है.

क्या है ऐसा खतरा ?

हाल ही खिलाड़ियों के नीलामी के बाद सब ठीक चल रहा था लेकिन कोरोना के मामले एकदम से देश में फिर से बढ़ने लगे है और इसी के साथ इस टूर्नामेंट पर खतरे का साया छा गया है. कोविड के बढ़ते केस के वजह से आईपीएल 2021 कैंसिल होने की बात सामने आने लगी है.

अप्रैल 2021 में होना है आईपीएल।

आईपीएल का आयोजन अप्रैल और मई के महीने में किया जाना है और इसके लिए बीसीसीआई ने महाराष्ट्र के 4 से 5 ग्राउंड को चिन्हित किया था लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले देख इसपर फिर से विचार किया जाना है. अगर केस ऐसे ही बढ़ते गए तो ये खेल किसी और जगह भी आयोजित किया जा सकता है ऐसा बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है,