BhopalMadhya Pradesh

ग्वालियर-चंबल में सिंधिया को हराने के लिए पायलट उतरेंगे मैदान में!

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए अब कांग्रेस ने अपना अभियान और आक्रामक करने की रणनीति बनाई है। इसके तहत कांग्रेस ग्वालियर-चंबल के इलाके सिंधिया को मात देने के लिए उनके पुराने मित्र और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को चुनाव प्रचार में उतारा जा सकता है। सचिन पायलट ग्वालियर-चंबल इलाके में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने शनिवार को बताया कि पायलट 27 और 28 अक्टूबर को शिवपुरी जिले के नरवर और सतनवाड़ा में, मुरैना जिले के सुमावली व भिंड और ग्वालियर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

सलूजा ने बताया कि इसके अलावा पायलट मुरैना विधानसभा सीट के नूराबाद क्षेत्र में, दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मनबसाई में, गोरमी (मेंहगांव सीट) और गोहद में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों में शामिल होंगे। इसके अलावा सचिन पायलट 28 अक्टूबर को ग्वालियर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

राजनीतिक पर्यवक्षेकों ने बताया कि 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 16 सीटें ग्वालियर-चंबल इलाके में आती हैं। इस क्षेत्र में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफी प्रभाव माना जाता है। इन सीटों पर गुर्जर समुदाय का भी प्रभाव है और पायलट इसी समुदाय से आते हैं। स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी ने इस सब वजहों को ध्यान में रखते हुए यहां सचिन पायलट को रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले दिनों कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए जारी की गई 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी सचिन पायलट का नाम शामिल है।