देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर गायब बैनर से, शिवराज सरकार भी थे मौजूद कार्यक्रम में
भारत की प्रमुख महिला नेताओं की कोई भी फेहरिस्त देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बिना अधूरी है. देश ही नहीं, विश्व की महानतम महिला नेताओं की चर्चा भी इंदिरा गांधी के बिना पूरी नहीं होती. लेकिन मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को शायद इतनी सी बात भी मालूम नहीं है. तभी तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के लिए लगाए गए देश के प्रमुख महिलाओं की तस्वीरों वाले बैनर में इंदिरा गांधी की तस्वीर नज़र नहीं आई. कांग्रेस ने इसे शिवराज सरकार की ओछी मानसिकता की मिसाल बताया है.
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर बैनर में नहीं
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला दिवस के अवसर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे. मुख्यमंत्री की गाड़ी चलाने से लेकर सुरक्षा तक की ज़िम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई . लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगे बैनर ने सबको हैरान कर दिया है. बैनर में बीजेपी से जुड़ी महिला नेताओं के साथ-साथ कई और मशहूर महिलाओं की तस्वीरों को तो शामिल किया गया, लेकिन देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर बैनरों से नदारद है.
महिला दिवस या शिवराज सरकार का प्रोपोगेंडा
राज्य सरकार के एक मंत्रालय की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी से जुड़ी कई महिला नेताओं की तस्वीरें लगाई गई हैं, जिनमें किरण बेदी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज और आनंदीबेन पटेल शामिल हैं. इनके अलावा मदर टेरेसा, कल्पना चावला, लता मंगेशकर, सानिया मिर्ज़ा और साइना नेहवाल जैसी मशहूर महिलाओं की तस्वीरें भी लगाई गईं. लेकिन देश की सबसे बड़ी महिला नेता रहीं स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तस्वीर कार्यक्रम स्थल पर कहीं मौजूद नहीं थी.