Gwalior newsMadhya Pradesh

हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

देशभर में पेट्रोल के दाम सातवें आसमन तक पहुंच चुके हैं. प्रदेश सहित पूरे देश में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. पिछले दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. अब प्रदेश में प्रीमियम पेट्रोल 101 रुपए प्रति लीटर पहुंचने के बाद सादा पेट्रोल की कीमतें भी 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहूंच गईं हैं.

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर के निवासी अंकित ने हमसे बात करते हुए कहा की, “डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि की जा रही है. सरकार को पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में कमी करना चाहिए, जिससे महंगाई को नियंत्रण में किया जा सके.” बता दें कि पिछले दिनों से लगातार इसकी कीमतों में बृद्धि देखने को मिल रही है. राज्य में अन्य राज्यों की तुलना में काफी मंहगा पेट्रोल मिल रहा है.