Ashok nagar

कभी इधर तो कभी उधर, कैसे करे जनता विश्वास

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में सियासत अब कोरोना संकट के खिलाफ जंग से शिफ्ट होकर उपचुनाव पर केंद्रित हो गयी है. कांग्रेस ने उपचुनाव वाले इलाकों में अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस ने 11 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इनमें से ज्यादातर जिले कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के सियासी असर वाले हैं. कांग्रेस की रणनीति है टीम-11 के जरिए चंबल-ग्वालियर संभाग की विधानसभा सीटों के उपचुनाव में फतह हासिल करना.

देखिये ये खास वीडियो की इसमें बुजुर्ग ने कही बात…..

ग्वालियर खबर की टीम ने अशोक नगर की जनता से बात की तब वहां की जनता ने कहा की दगाबाजी करके भाजपा में शामिल होने वाले मंत्रियों पर भरोसा नहीं कर सकते. जनता का कहना है की, अगर परिवार में लड़ाई होती है तो कोई घर छोड़ कर थोड़ी जाता है बात करके मामला सुलझाता है.