मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणायें करते फिर रहें है- अशोक नगर जनता
ग्वालियर: मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से तैयारी तेज हो गयी है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण को जनता भी अब ज्यादा महत्त्व नहीं दे रहें है, कारण है उनकी गद्दारी.
जनता का कहना है की शिवराज सिंह चौहान सिर्फ घोषणायें करते फिर रहे है, ना ही उन घोषणाओं को साकार रूप दे रहे हैं.
ग्वालियर खबर की टीम जब अशोक नगर विधान सभा पहुंची तो जनता ने तंज कसते हुये कहा 15 सालों में सिर्फ घोषणायें सुनते आ रहें हैं काम कुछ नहीं हो और जो सरकार काम कर रही थी उसे करने नहीं दिया गया सरकार ही गिरा दी गयी. ऐसी सरकार से हम क्या भरोसा करें.