बिजली के एवरेज बिल से लोग त्रस्त
भिंड। बिजली के एवरेज बिल का दंश शहर ही नहीं जिलेवासियों को झेलना पड़ रहा है। अगर कोई घर में अकेले रह रहा है और हर माह बिल का भुगतान करता है तो भी उसे ढाई से तीन हजार रुपए तक बिल थमाया जा रहा है। जबकि मुफ्त में यानी बगैर कनेक्शन लिए कोई बिजली उपभोग कर रहा है तो उसे बिजली कंपनी से खुली छूट मिली हुई है।
इसी प्रकार के हालात से तंग शहर के वार्ड क्रमांक 11 की महिलाओं द्वारा कलेक्टर से 28 सितंबर को आईटीआई सब स्टेशन परिसर में सत्याग्रह करने की अनुमति मांगी है। ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के जिला सचिव मुन्ना शाक्य ने बताया वार्ड क्रमांक 11 के उपभोक्ता बिजली कंपनी की मनमानी से तंग आ गए हैं।