Madhya Pradesh

मूंगफली को पिस्ता बनाकर बेचते थे, खाद्य विभाग ने किया भंडाफोड़

नीमच: नीमच में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने मूंगफली के टुकडों में कलर लगाकर पिस्ते के रूप में बेचने के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. नीमच हाइवे स्थित न्यू गायत्री किराना स्टोर पर गुरुवार को खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली और मिलावटी सामान बरामद किया गया है.

खाद्य अधिकारी ने बताया कि न्यू गायत्री किराना स्टोर में मूंगफली के टुकडों में कलर लगाकर पिस्ते का रूप दिया गया और पैकेट में इसे बेचा जा रहा था, जैसे ही पैकेट खोलकर पानी में डाला गया तो इस मिलावटी कारोबार की पोल खुल गई. पानी हरा हो गया और पिस्ता बताकर बेची जाने वाली मूंगफली सामने आ गई.

जानकारी के मुताबिक व्यापारी गोपाल धाकड़ से पूछताछ की गई तो उसके पास कोई बिल नहीं पाया गया और नीमच के ही एक व्यापारी से उक्त नकली पिस्ते लेना बताया गया है. नीमच में नकली पिस्ते बेचे जाने का यह पहला मामला है. लेकिन एक बार फिर इस मिलावटी कारोबार का खुलासा हुआ. वहीं इस नए मामले में प्रशासन खानबीन में जुट गया है.