क्षमता से अधिक बैठे मिले यात्री तो बस वालों की खैर नहीं
डबरा: हाइवे पर यात्रियों से ओवर लोड दौड़ रही बसों की धरपकड़ का अभियान सात दिन बाद फिर परिवहन विभाग ने शुरू कर दिया है. मंगलवार को अफसर एक बार फिर सड़कों पर उतरे. झांसी रोड पर एक बस को रोककर चेक किया गया. बस 56 सीटर थी, लेकिन उसमें 70 यात्री सवार मिले हैं. तत्काल बस को जब्त किया गया.
साथ ही, 5 बसें ऐसी मिलीं, जिनके पास फिटनेस या अन्य कमियां थीं. इन पर चालान की कार्रवाई की गई है. परिवहन विभाग की टीमों के सड़कों पर चेकिंग का पता चलते ही बस संचालकों ने बसों में सीट क्षमता के आधार पर ही यात्री बैठाकर गाड़ियां चलाई हैं.
परिवहन अधिकारी हाइवे से गुजरने वाली बसों की जांच करने जौरासी-बिलौआ हाइवे पर पहुंचे. हाइवे पर चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान ग्वालियर से दतिया जा रही सवारी बस में क्षमता से अधिक सवारी मिलने पर उसे जब्त किया गया. बस में 56 सीट पर 70 सवारी भरी थीं, लेकिन यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए बस को डबरा थाना पहुंचाया गया.
चेकिंग के दौरान ही एक बस की फिटनेस मौके पर ही रद्द की गई. फिटनेस रद्द की गई बस में इमरजेंसी गेट व मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन होता नहीं मिला. चेकिंग दल में ग्वालियर RTO एपीएस चौहान, श्योपुर RTO अशोक बाबू कैबरे, RTO राजेन्द्र सोनी, उडनदस्ता प्रभारी विमित गुप्ता व परिवहन अमले के कई कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. अफसरों का कहना था कि सीधी में बस हादसे के बाद से लगातार परिवहन विभाग सड़कों पर बसों की चेकिंग कर रहा है.