InternationalNational

पाकिस्तान मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को हर महीने देगा 1.5 लाख रुपये

नयी दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति ने 26/11 हमले की योजना बनाने वाले और चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन्स प्रमुख ज़कीउर रहमान लखवी को हर महीने 1.5 लाख पाकिस्तानी रुपये देने की अनुमति दे दी है.

 लखवी को हर महीने खाने के लिए 50 हज़ार, दवाइयों के लिए 45 हज़ार, पब्लिक यूटिलिटी चार्जेज़ के लिए 20 हज़ार, वकील की फीस के लिए 20 हज़ार और आने-जाने के लिए 15 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की इमरान ख़ान सरकार की अपील पर प्रतिबंध समिति ने ये अनुमति दी है.

मुंबई चरमपंथी हमले के बाद समिति ने लखवी को चरमपंथी की सूची में डाला था. लखवी 2015 से ज़मानत पर हैं. समिति ने प्रतिबंधित परमाणु वैज्ञानिक महमूद सुल्तान बशीरुद्दीन को भी हर महीने पैसे भेजने की पाकिस्तान की अपील स्वीकार कर ली है. वो उम्माह तामीर-ए-नौ के संस्थापक और निदेशक रहे हैं.

पाकिस्तान के परमाणु उर्जा आयोग के लिए काम करने वाले बशीरुद्दीन अफ़ग़ानिस्तान में ओसामा बिन लादेन से भी मिले थे.

उन्हें पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार ने सितारा-ए-इम्तियाज़ (पाकिस्तान के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान) से नवाज़ा था.

2001 में 9/11 हमले के बाद अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र, दोनों ने ही बशीरुद्दीन और कट्टरपंथी उम्माह तामीर-ए-नौ पर प्रतिबंध लगा दिया था. वो अब पाकिस्तान में आज़ादी से रहते हैं.