उपचुनावों के बाद हो सकते हैं पंचायत चुनाव
पंचायत चुनावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो 1 लोकसभा सीट व 4 विधानसभाओं पर चल रहे उपचुनावों के बाद चुनाव आयोग पंचायत चुनावों को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है.
मध्य प्रदेश में उपुचनाव के बाद पंचायत चुनाव हो सकते हैं. इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में 21 और 22 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक होने वाली है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के लिए भी निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बाद हो पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.