International

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कोरोना पॉजिटिव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी भी वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद से वो आइसोलेशन में हैं।


पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नेता ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा कि आज शाम उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और तत्काल आइसोलेशन में चले गए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला है. अल्ला के शुक्र से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं. मैं घर से अपना काम करता रहूंगा. कृपया मेरे लिए दुआएं कीजिए।’


पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पाक में करोना संक्रमितों की संख्या 2,21,000 के पार चली गई है और यहां 4,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि कोरोना से अबतक 1,13,623 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।


आपको बता दें कि भारत में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,25,544 दर्ज की गई है। जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 18,213 हो गया है।