BhopalMadhya PradeshNewsTOP STORIES

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद, 25 नवंबर से होगी शुरू…

भोपाल। मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (2040 रुपये प्रति क्विंटल की दर) पर धान की खरीद 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। इसके लिए 1200 उपार्जन केंद्र बनाए जा रहे हैं। उपार्जन के साथ-साथ धान की मिलिंग भी कराई जाएगी।

गोदाम संचालक को 45 रुपये प्रति टन प्रतिमाह के हिसाब से होगा भगतन…

सरकार ने भंडारण व्यवस्था में भी परिवर्तन कर दिया है। इसमें गोदाम संचालक को 45 रुपये प्रति टन प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं भंडारण अवधि में धान में आने वाली सूखत और गोदाम का संचालन भी राज्य भंडार गृह निगम करेगा। समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए आठ लाख किसानों ने पंजीयन कराया है।


प्रदेश में इस वर्ष 34 लाख हेक्टेयर में धान की बोवनी हुई है। सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन करने का निर्णय लिया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसकी तैयारी अंतिम रूप दे दिया है। नागरिक आपूर्ति निगम और राज्य सहकारी विपणन संघ उपार्जन एजेंसी रहेंगे।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां, महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उपार्जन किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए गोदाम स्तर पर भी खरीदी होगी। उपार्जन केवल पंजीकृत किसानों से ही किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उपार्जन के साथ-साथ मिलिंग भी कराई जाएगी ताकि समय पर चावल भारतीय खाद्य निगम को सेंट्रल पूल में दिया जा सके।