पी मुरलीधर राव होंगे मप्र भाजपा के नए प्रभारी पंकजा-बिस्वेस्वर सह प्रभारी बने
भोपाल। बिहार के चुनाव और मप्र समेत देश भर के उपचुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा में नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया। दिवाली से ठीक पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पी मुरलीधर राव को मप्र का नया प्रभारी नियुक्त किया। उनके साथ पंकजा मुंडे और बिस्वेस्वर टुडे को सह प्रभारी नियुक्त किया है।
नड्डा ने पहले अपनी टीम में मप्र को तवज्जो दी, अब प्रभारी व सह प्रभारियों में भी प्रदेश के नेताओं को गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य दिए हैं। इसमें गुजरात और पश्चिम बंगाल में तो विधानसभा चुनाव आने वाले साल में होने वाले हैं। यहां बता दें कि राव से पहले विनय सहस्त्रबुद्धे करीब 5 साल प्रदेश प्रभारी रहे।
नए प्रदेश प्रभारी राव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी हैं। स्वदेश जागरण मंच के 15 साल राष्ट्रीय संगठक रहे और उससे पहले अभाविप में संगठन मंत्री पद पर काम कर चुके हैं। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टीम में वे राष्ट्रीय महामंत्री रहे। साथ ही तमिलनाडू और कर्नाटक का प्रभार देखा। राव के साथ ही मप्र के कुछ नेताओं को भी प्रमुख जिम्मेदारियां दी गई हैं। नड्डा की टीम में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है। अरविंद मेनन और अमित मालवीय सह प्रभारी होंगे।
इन्हें भी मिलीं जिम्मेदारी
महाराष्ट्र में प्रभारी सीटी रवि बनाए गए हैं, जबकि सह प्रभारी का जिम्मा ओम प्रकाश धुर्वे और जयभान सिंह पवैया को मिला है। गुजरात में भूपेंद्र यादव प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि सह प्रभारी मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता होंगे।