Madhya Pradesh

उज्जैन में ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने अपराध के ग्राफ को भी बढ़ा दिया है. कहीं रेमेडसिविर इंजेक्शन चोरी हो रहे हैं तो कहीं ऑक्सीजन के सिलेंडर. ऐसा ही एक मामला उज्जैन जिले में ऑक्सीजन चोरी का सामने आया है. लोग ऑक्सीजन के लिए जरूरतमंद लोग ऑक्सीजन चोरी करने से भी नहीं चूक रहे हैं. वीडी मार्केट के बाहर घटना को अंजाम दिया गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. उज्जैन के विक्रमदित्य क्लाथ मार्केट में ऑक्सीजन चोरी का मामला सामने आया.

दरअसल, वीडी क्‍लॉथ मार्केट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें घर के बाहर जरूरतमंदो को फ्री में देने के लिए रखी ऑक्सीजन चोरी करते दो लोग दिखे, जो की अपने साथ सिलेंडर साथ लेकर आए थे. उन्होंने दो सिलेंडर मेसे एक बड़े सिलेंडर को वंहा रखे दूसरे जम्बो सिलेंडर से भरा और चलते बने.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडी मार्किट में समाज सेवी सम्यक सेवा संस्था और माय हार्ट ग्रुप द्वारा व्यपारी अशिवन कासलीवाल के कार्यालय द्वारा जरूरतमंदों को मुफ्त में ऑक्सीजन भर कर दी जा रही है, लेकिन सोमवार सुबह कार्यालय के बाहर ऑक्सीजन से भरे पड़े सिलेंडरों को चेक किया तो पता चला कि सिलेंडर खाली है, जिसके बाद शक होने पर सीसीटीवी चेक किए गए, जिसमें बाइक पर आए चार शख्स सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच अपने साथ लाए ऑक्सीजन सिलेंडर में वहां रखे सिलेंडर से ऑक्सीजन चोरी कर ले गए.

पुलिस से शिकायत

ऑक्सीजन चोरी की यह घटना वीडी मार्केट में हुई, जिसके बाद फरियादी अश्विन ने कोतवाली थाने में चोरी को लेकर मामला दर्ज करा दिया है. एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन चोरी का मामला आया है. सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. संभवतः वे जरूरतमंद होंगे, लेकिन तरीका गलत अपनाया गया. समाजसेवी संस्था ने निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा के ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए थे.