खुशखबरी: कोरोना वैक्सीन बनाने में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को मिली कामयाबी.
दुनिया भर के लोग कोरोना की वैक्सीन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. कई देश वैक्सीन बनाने की होड़ में है. इस बीच ब्रिटेन से बड़ी खबर आई है. ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में चल रहे कोरोना वैक्सीन ट्रायल के शुरूआती नतीजे सफल हुए हैं.
ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टिट्यूट में कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण सफल रहा. इसके शुरूआती नतीजों में कोरोना से ग्रसित लोगों में वैक्सीन एंटीबॉडी और टी बॉडीज सेल्स बनाते हुए दिखी.
ब्रिटेन के कुछ वॉलंटियर्स पर वैक्सीन का परीक्षण किया गया था. जिसके बाद कुछ ही दिनों के अंदर वॉलंटियर्स के शरीर में एंटीबॉडी और टी बॉडीज सेल्स बनते हुए दिखाई दिए