वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए हिंदी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को किया गया शामिल
अब वैक्सीन के लिए आप और आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि CoWIN पोर्टल अब हिंदी, पंजाबी, तेलुगु और 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है. इन क्षेत्रीय भाषाओं में अंग्रेजी के अलावा मराठी, मलयालम, पंजाबी, तेलुगु, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, उड़िया शामिल हैं.
पिछले हफ्ते कहा गया था कि कई लोगों को परेशानी होने के कारण CoWIN पोर्टल अगले सप्ताह तक हिंदी और 14 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि COVID-19 के वेरिएंट की निगरानी के लिए INSACOG नेटवर्क में 17 और प्रयोगशालाएं जोड़ी जाएंगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन फैसलों की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में कोविड-19 पर उच्च स्तरीय मंत्रियों के समूह की 26वीं बैठक में की गई.
18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए पात्र होने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है.
उन्हें टीकाकरण केंद्र में तभी प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी जब उनके पास अपॉइंटमेंट होगा. जबकि 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों के लिए वॉक-इन की अनुमति है.
पोर्टल के अलावा, कोई भी आरोग्य सेतु ऐप या उमंग ऐप के माध्यम से भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकता है. Covid-19 वैक्सीनेशन के लिए जाते समय अपने साथ उस फोटो आईडी कार्ड को लेकर जाएं जिसे आपके अपॉइंटमेंट डिटेल्स में मेंशन किया गया है. अगर आपको कोई बीमारी है तो वैक्सीनेशन के लिए जाते समय उसका मेडिकल सर्टिफिकेट लेकर जाएं. इसके अलावा आप CoWIN के हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कॉल कर के भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.