Religious

छिपकली का गिरना क्या इतना मनहूस होता है?

सोचकर डर और काफी अजीब सा लगता है पर ऐसा मानते हैं कि छिपकली के इंसान के शरीर पर गिरने से शुभ और अशुभ दोनों ही हो सकता हैं जिसका आधार इस विषय पर लिखी गयी एक किताब है.

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए एक स्टडी की खोज हुई जिसे गौली शास्त्र का नाम दिया गया और जिससे आने वाले कल के बारे में जाना जा सका. 

अगर छिपकली किसी पुरुष पर गिरती है

अगर छिपकली पुरुष के शरीर के इन हिस्सों पर गिरती है:

सर- लड़ाई झगड़े के लिए तैयार रहें

जब सर के ऊपर गिरती है- मौत का भय छा जाता है

चेहरे पर- पैसे की आमदनी होती है

बायें आँख पर- अच्छे के लिए है

दायें आँख पर- पराजय/हार

मस्तिष्क पर- जुड़ाव की कमी/ अलगाव

दायें गाल पर- दुःख

बायें कान पर- फायदा/पैसा मिलना

होंठ के उपरी हिस्से पर- लड़ाई होना तय है

होंठ के निचले हिस्से पर- पैसे का फायदा होगा

दोनों होंठ पर साथ में- मौत का भय

मुंह- बुरे स्वास्थ्य की आशंका

अगर छिपकली किसी महिला पर गिरती है 

सर- मौत की आशंका

बालों की चोटी- बीमार होने का डर

पैर का पिछला हिस्सा- मेहमान आयेंगे

बायीं आँख- आप अपने पार्टनर से प्यार पायेंगे

दायीं आँख- मानसिक परेशानी

छाती- अच्छे के लिए हैं

दायीं गाल- लड़का पैदा हो सकता है

दायीं कान के उपरी हिस्से पर- पैसे आयेंगे

होंठ के उपरी हिस्से पर- लड़ाई झगड़े के लिए तैयार रहें

होंठ के निचले हिस्से पर- आपको नै चीज़ें मिलेंगीं

दोनों होंठ साथ में- कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है

स्तन- नाखुश हो सकते हैं