Madhya PradeshNational

पेगासस जासूसी कांड में राहुल के समर्थन में उतरे विपक्ष के नेता

पेगासस जासूसी कांड पर सरकार को घेरने के लिए राहुल गांधी बुधवार को संसद में स्थगन प्रस्ताव लेकर आएंगे. इसके लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने भी राहुल गांधी को अपना समर्थन दिया है. राहुल लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाएंगे ताकि जासूसी कांड के मसले पर सदन में चर्चा हो सके.

पेगासस जासूसी कांड पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. लेकिन सरकार इस जासूसी कांड पर चर्चा करने से बच रही है. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस मसले पर जांच के लिए दो सदस्यीय आयोग भी गठित कर दिया है. ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के तुरंत बाद ही पेगासस जासूसी कांड की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच किए जाने की मांग उठाई थी.

इजराइली कंपनी NSO द्वारा पेगासस स्पाइवेयर के जरिए भारत के कई पत्रकारों, नेताओं और जजों की फोन टैपिंग का खुलासा हुआ है. कथित तौर पर जिन लोगों को इस स्पाइवेयर का निशाना बनाया गया है, उनमें राहुल गांधी का नाम भी शामिल है. यहां तक कि खुद मौजूदा आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव समेत मोदी सरकार के कई मंत्रियों की फोन टैपिंग का दावा किया गया है. सीबीआई के पूर्व निदेशकों आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के फोन नंबर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उद्योगपति अनिल अंबानी का नाम भी इसी सूची में शामिल है.