Madhya PradeshNational

सौभाग्य योजना घोटाले का खुला चिट्ठा, शिवराज सरकार घोटालों की सरकार

शिवराज सरकार की नाक के नीचे मध्यप्रदेश में हुए सौभाग्य योजना के घोटाले के सिलसिले में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा है कि विधायक खरीद कर मुख्यमंत्री बने शिवराज की सरकार में घोटालों का हुनर रह रहकर सामने आता है। सौभाग्य योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथ लेते हुए कहा की शिवराज सरकार को घोटालों की सरकार कहना गलत नहीं होगा. सौभाग्य योजना में 42 करोड़ का घोटाला, विधायक खरीद कर घोटालों का लेखा जोखा अब सामने आ रहा है. ये सरकार जनता के विश्वास के साथ बस खेल रही है.

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए लागू किए गए सौभाग्य योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के कई जिलों में फर्जीवाड़ा सामने आया. मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण के मंडला, सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी, सतना और सागर में इस योजना के संबंध में करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया गया. मामले की जांच में कुल 79 बिजली अधिकारियों, इंजीनियर और ठेकेदारों को दोषी पाया गया. यह फर्जीवाड़ा 42 करोड़ का बताया जा रहा है. दो साल बाद इस फर्जीवाड़े की जांच पूरी हो पाई है.

2017 में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए इस योजना के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी थी. लेकिन कई जगहों पर बिजली अधिकारियों ने कागज़ों पर ही बिजली के खंभे और कनेक्शन दर्शा दिए. जबकि हकीकत में अभी लाखों घर बिजली कनेक्शन के इंतजार में हैं.