Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की चल रही तैयारी

भोपाल: कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान 37 ज़िलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर पूर्वमुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार आग लगने के बाद कुआं खोदने की तैयारी नहीं, सिर्फ बात कर रही है. यदि यह आठ महीने पहले कर लिया जाता, तो कई लोगों की जान बच जाती.

गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान शिवराज सरकार ने प्रदेश के 9 जिलों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए टेंडर जारी किए था. लेकिन लहर कमजोर होते ही सरकारी तंत्र ने ध्यान देना बंद कर दिया. बाबई (होशंगाबाद) में लग रहे प्लांट के लिए 40% निवेश सहायता (7 साल के लिए) देने का ऐलान करने के बाद कई कंपनियों ने रुचि दिखाई थी. उस समय कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने कहा था कि कंपनी का चयन हो गया, तो अगले साल जनवरी-फरवरी तक ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा. इससे सामान्य हालातों में इन जिला अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत पूरी हो जाएगी.