Gwalior newsMadhya Pradesh

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की योजना

ग्वालियर: डिजिटल इंडिया से हितग्राहियों को शासन की योजनाओं को लाभ मिलेगा. एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की योजना का लाभ हितग्राही समूचे भारत में ले सकेंगे. इसी उद्देश्य के तहत नगर निगम द्वारा बाल भवन में स्वनिधि से समृद्धि की ओर शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 385 हितग्राही उपस्थित हुए और उन्होंने अपने दस्तावेजों की जानकारी दी. शिविर का आयोजन एक से 6 फरवरी के बीच शुरू किया गया है. शिविर में निगम के कर्मचारियों को डिजिटल बनने के फायदे गिनाए गए. बताया गया है कि आमजन को किस तरह से शासन की योजनाओं को जोड़ा जा सकता है। शिविर में नगर निगम, अतिरिक्त श्रम विभाग, जिला आपूर्ति विभाग,बैंकर्स, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण, जिला शहरी विकास अभिकरण , महिला एवं बाल विकास विभाग आदि के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.