Madhya Pradesh

“एक मास्क- अनेक जिंदगी” अभियान का हुआ शुभारंभ

अगर आप सोच रहें है की आप घर से बाहर बिना मास्क के ऐसे रंगबाजी में निकल जायेंगे तो अब आपको ये भारी पड़ने वाला है,क्योंकि अब कटेगा आपका चालान और उसके साथ आपके स्वास्थ का ध्यान रखते हुये 2 मास्क भी मुफ्त मिलेंगे.

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “एक मास्क- अनेक जिंदगी” अभियान का शुभारंभ करते हुए कही.उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सागर सहित अनेक नगरीय निकायों के प्रचार रथों को रवाना किया.
मंत्री जी ने साफ तौर पर ये कहा की मैं कई संक्रमित लोगों के संपर्क में आया लेकिन मास्क और दस्तानों की बदौलत संक्रमित होने से बचा हूँ.उन्होंने बताया कि मैं दो बार कोरोना का टेस्ट करा चुका हूं.

श्री सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ रहा है,वैसे-वैसे लोग लापरवाह होते जा रहे हैं.इसलिये मास्क कोरोना से बचने का सबसे सरल और सस्ता उपाय है.श्री सिंह ने कहा कि दानदाताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सभी निकायों में मास्क बैंक स्थापित किए जाएंगे.जहाँ पर लोग मास्क दान कर सकेंगे और जनता मास्क प्राप्त कर सकेगी.प्रमुख चौराहों पर भी मास्क दिए जाएंगे.

श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के सभी वार्ड में 21 स्वयंसेवकों की समिति बनाई जाएगी.समिति के सदस्य घर -घर जाकर नागरिकों को पंपलेट वितरित करने के साथ ही गर्म पानी पीने, ठंडी चीजों का उपयोग नहीं करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह भी देंगे.

श्री सिंह ने कहा कि अभियान का प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा ताकि जनता तक ये मुहीम पहुँच सके. श्री सिंह ने कहा कि कोरोना अभियान- 14 अगस्त तक चलेगा.श्री सिंह जी का कहना है हमे जल्द से जल्द कोरोना से मुक्ति पाना है ताकि हम फिर से सामान्य ज़िंदगी जी सके,बीमारी से डरना नहीं है बल्कि समझदारी से सामना करना है.