BhopalMadhya Pradesh

एक बार फिर साध्वी प्रज्ञा ने दिया बेतुका बयान और ठोका दावा की मध्य प्रदेश में नहीं हो रही मॉब लिंचिंग

अक्सर अपनी विवादित और बेतुकी बयानबाजी की वजह से चर्चा में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर बेतुका दावा कर डाला है. बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ने बेतुका दावा करते हए कहा कि मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं नहीं होती. बीजेपी नेता ने अपने दावे को साबित करने के लिए यह दलील दी कि यहां अधिकतर राष्ट्रवादी लोग रहते हैं. बीजेपी नेता का यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर साध्वी प्रज्ञा का एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा की प्रदेश में अब मॉब लीचिंग नहीं होती है, क्योंकि यहां अधिकतर राष्ट्रवादी लोग रहा करते हैं. भारत में अफगानिस्तान जैसे हालात कभी नहीं आएंगे क्योंकि देश की बागडोर मजबूत हाथों में है.
मध्य प्रदेश में आये दिन नए नए मॉब लीचिंग के केस आते हैं तो क्या ये प्रज्ञा ठाकुर को दिखता नहीं या फिर जान के भी अनजान बन रही हैं.