एक बार फिर किसानों की दिल्ली कूच की तैयारी, महापंचायत का हुआ एलान, पुलिस ने 200 किसानों को लिया हिरासत में…
नई दिल्ली : किसानों ने यूपी-दिल्ली हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और पैदल ही दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारी कर ली है जिसके चलते करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया गया है और चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है। वहीं, महापंचायत की बैठक के बाद संसद भवन का घेराव का ऐलान हुआ है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी है और जगह-जगह किसानों को रोका जा रहा है।
महापंचायत का ऐलान:
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, NTPC और अंसल बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को महापंचायत में दिल्ली संसद घेराव का ऐलान किया। हालाँकि इस एलान के चलते व इस आंदोलन की वजह से प्रशासन ने धारा-144 लागू की है और ट्रैक्टरों को रोकने के लिए कड़ी कारवाई की जा रही है।
60 दिनों से चल रहा आंदोलन:
किसान संगठनों का यह आंदोलन 60 दिनों से चल रहा है। इसलिए, उन्होंने दिल्ली संसद को घेरने का निर्णय लिया है। जिसके चलते पुलिस द्वारा किसानों को यूपी-दिल्ली हाईवे और नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रोकबंदी की जा रही है। हालांकि इस दौरान चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक की भी जानकारी सामने आ रही है।