एक तरफ ऑक्सीजन की किल्लत है तो दूसरी ओर एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा, पढ़े रिपोर्ट
कोरोना संकट के बीच मरीज़ों को सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की है. ऑक्सीजन न मिलने से कई मरीजों की मौत हो रही है. जबकि ग्वालियर जिले के मालनपुर इंडस्ट्रीज में एक ऐसा बड़ा ऑक्सीजन का प्लांट है जो सालों से बंद पड़ा हुआ है. अगर इस प्लांट को चालू किया जाए तो ऑक्सीजन की अच्छी सप्लाई हो सकती है.
मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर के कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि उन्हें भी जानकारी लगी है कि पास के ही इंडस्ट्रियल एरिया मालनपुर में एक ऑक्सीजन का प्लांट बंद पड़ा है. उसे चालू कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह प्लांट का निरीक्षण करें और यदि संभव हो तो जल्द से जल्द उसे शुरू किया जाए.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी किया ट्वीट
वहीं मालनपुर क्षेत्र में बंद पड़े इस ऑक्सीजन प्लांट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट किया है. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह कंपनी वर्तमान में प्रदेश सरकार के स्वामित्व में है.यदि सरकार पहल कर यहां फिर से ऑक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ करे तो वर्तमान संकट काल में इससे लगा ग्वालियर चंबल क्षेत्र ऑक्सीजन की आपूर्ति के मामले में आत्मनिर्भर बन सकता है. इसलिए सरकार को इस प्लांट को शुरू करने की तरफ ध्यान देना चाहिए.
कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर कंसा तंज
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. आरपी सिंह का कहना है कि यदि सरकार और स्थानीय प्रशासन इस प्लांट को शुरू करने में रूची दिखाता है तो ग्वालियर चंबल के मरीजों को ऑक्सीजन के लिए दूसरे राज्यों पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मुझे स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्लांट 90 मीट्रिक ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पादित करता था और यह कंपनी वर्तमान में प्रदेश सरकार के स्वामित्व में है. ऐसे में इस प्लांट को जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए.