3 मार्च को शनिचरी अमावस्या पर शनि मंदिर ऐंती पर्वत पर होगा विशाल मेले का आयोजन
ग्वालियर: 3 मार्च को शनिचरी अमावस्या होने पर भगवान शनि मंदिर ऐंती पर्वत पर विशाल मेला आयोजित होगा. शनिचरी अमावस्या पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसको दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मंगलवार को देर रात्रि तक शनि मंदिर सभागार में समस्त अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में समस्त विभागों को अपने-अपने कार्यो का दायित्व सौंपा और प्रति अधिकारी से उसके कार्य के बारे में वन-टू-वन चर्चा की. कलेक्टर ने दो टूक शब्दों में अधिकारियों को सख्त लहिजे में निर्देश दिये कि मुझे शनि मेले में किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी मंजूर नहीं होगी. जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे अधिकारी स्वयं अपने दायित्वों का निर्वहन करें, अपने दायित्व अधीनस्थों को सौंपते है, कार्य समय पर नहीं होता है या अधीनस्थों को निर्देश दे दिये है, ऐसे शब्दों का प्रयोग ना करें बल्कि अपने जिम्मेदारियों को स्वयं समझें. शनि मेले में बेहतर व्यवस्थायें दिखें, ऐसे प्रयास सभी विभाग को करना है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, डीएफओे श्री निकम, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे.