महाशिवरात्रि पर हुआ ऐसा झगड़ा की पत्नी ने डाला कैरोसिन और लगाई आग
महाशिवरात्रि पर सुबह मंदिर जा रही महिला का पति से झगड़ा हो गया. झगड़े से नाराज पत्नी ने खुद पर कैरोसिन डालकर आग लगा ली। शरीर में आग लगते ही महिला चीखते हुए बाहर की तरफ भागी. परिजन ने किसी तरह आग को बुझाया. घटना गुरुवार सुबह 10 बजे सूरो बेहरा गांव की है. आग की सूचना मिलते ही पास ही प्वाइंट से DIAL 100 मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल JAH पहुंचाया. यहां महिला की हालत नाजुक है और उसे ICU में भर्ती किया गया है.
पूरा मामला
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के सूरो बेहटा निवासी गोपाल सिंह कुशवाह का विवाद गुरुवार की सुबह पत्नी आरती से हो गया. जिस समय विवाद हुआ आरती महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर जा रही थी. उसे मंदिर जाने से रोकने पर झगड़ा होने के बाद, वह गुस्से में किचन में गई और कैरोसिन की कट्टी अपने ऊपर उड़ेलकर आग लगा ली. जब उसका शरीर आग में जलने लगा तो वह चीखते हुए बाहर की तरफ भागी. उसकी चीख सुनकर पति व अन्य परिजन वहां पहुंचे और किसी तरह आग को बुझाया. साथ ही एम्बुलेंस और DIAL 100 को सूचना दी.
एम्बुलेंस को आने में देर थी पर DIAL 100 में पदस्थ आरक्षक अनिल सिंह नरवरिया, आरक्षक मोहन हिण्डोलिया व चालक प्रताप मौके पर पहुंचे और महिला की हालत गंभीर देखते उसे DIAL 100 से ही उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बर्न यूनिट के ICU में भर्ती कर लिया है. फिलहाल झगड़ा किस बात पर हुआ यह पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामला जांच में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है.