BhopalEducationFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

शुक्रवार को पीएम मोदी करेंगे मध्य प्रदेश में ‘श्री अन्न संवर्धन योजना’ का शुभारंभ, सीएम मोहन यादव ने दी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ…

भोपाल : कल हम 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहे हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी को शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा कि ख़ुद को निरोग रहने के लिए योग बेहद सहायक है और इस दिन के लिए सभी मंत्रियों को इसे लेकर ज़िलों का आवंटन भी किया है। जहाँ मंत्री नहीं है वहाँ प्रशासनिक अधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी है। इसी के साथ कल से प्रदेश में ‘श्री अन्न संवर्धन योजना’ भी शुरु होने जा रही है।

श्री अन्न संवर्धन योजना का शुभारंभ कल

दिल्ली पहुँचे मुख्यमंत्री ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि ’10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “प्रदेश वासियों, देशवासियों और पूरे विश्व को योग दिवस की बहुत-बहुत बधाई। योग के माध्यम से निरोग होने का एक बड़ा अभियान चला है। हमारी सरकार भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। कल, 21 जून को ही हमारे सूर्य भगवान अपनी कक्षा बदलते हैं…ये दिन प्रकृति को समझने का एक अलग मौका देता है।’ इसी के साथ कल मध्य प्रदेश में ‘श्री अन्न मिलेट्स उत्पादन संवर्धन अभियान’ की शुरुआत भी होने जा रही है। प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी इस योजना का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।ये योजना मोटे अनाज (मिलेट्स) उत्पादक किसानों  को अपने उत्पादों का उचित दाम देने और अन्य किसानों को मिलेट्स उत्पादन के लिये प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है। 

10वांअंतर्राष्ट्रीययोगदिवस कल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन योग की महत्ता को समझाने और उसके अभ्यास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। योग, जो शारीरिक, मानसिक और आत्मिक समृद्धि के लिए एक प्राचीन भारतीय पद्धति है, आज पूरे विश्व में लोकप्रिय हो चुका है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत 2015 में हुई। इसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर 2014 को की थी। उनके प्रस्ताव को भारी समर्थन मिला और 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी। इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ, जो इस बात का प्रमाण है कि योग विश्वभर में लोकप्रिय है और उसकी महत्ता को स्वीकार किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य उद्देश्य योग के लाभ के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस साल हम दसवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहे हैं।