Madhya Pradesh

सतना में पुलिस हिरासत में मौत पर कमलनाथ ने कहा- ये कैसी कानून-व्यवस्था

भोपाल।  मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सतना जिले के सिंहपुर में पुलिस हिरासत में ग्रामीण की मौत के बाद मचे बवाल ने प्रदेश में सियासी हलचल भी बढ़ा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले को लेकर पुलिस और प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उधर, सतना में कांग्रेस और बीजेपी एक मंच पर आ गए और दोनों पीड़ित परिवार के साथ खड़े नज़र आए।

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि-यह कैसी कानून व्यवस्था है। उन्होंने मृतक का शव लेने पहुंचे परिवार पर लाठीचार्ज की निंदा की। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


पीड़ित परिवार को 10 लाख की मदद
सतना में हुए बवाल की खबर जब राजधानी पहुंची तो यहां के सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गयी। सतना की घटना पर मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मामले की न्यायिक जांच के निर्देश दे दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा घटना में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके बाद संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होगी। राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है।

उपचुनाव को लेकर सियासत तेज
उपचुनाव से पहले कुशवाह समाज के व्यक्ति की थाने में मौत पर प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. अब इस पूरी घटना को सियासी रंग भी दिया जा रहा है. सतना से लेकर भोपाल तक घटना को लेकर नेता ट्वीट और बयानों के जरिए एक दूसरे को घेरने में लगे हैं. खबर ये है कि सतना जिले में घटी घटना को सियासी रंग दिया जा रहा है, ताकि उपचुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके.