हे राम! दूध गिर गया, अब क्या होगा?
अक्सर देखा जाता है जब हम गैस पर दूध उबालने के लिए रख देते हैं तो कई बार सही समय पर गैस बंद ना करने के कारण दूध उबल कर गैस के चूल्हे पर गिर जाता है कई बार इसे एक मामूली सी बात मानकर नजरअंदाज कर देते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कंफ्यूज हो जाती है कि दूध के इस तरह का क्या अर्थ निकाला जाए और बहुत से लोग इसे अपशगुन मानते हैं.
कंफ्यूजन को छोड़ कारण जाने
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दूध का गिरना तभी अपशकुन माना जाता है जब ठंडा दूध किसी गिलास या बर्तन से गिर जाता है जैसे कि आपकी टांग दूध को लग गई हो या आपके हाथ से दूध का बर्तन छूटकर गिर जाए तो यह अपशगुन होता है लेकिन उबलते दूध का बर्तन से बाहर निकलना एक बड़ा शकुन माना जाता है.
ज़िंदगी शकुन अपशकुन से भरी पड़ी है
ज्योतिषशास्त्र कहता है कि यदि दूध उबल कर बर्तन से बाहर गिर जाए तो समझ जाओ कि आपको कोई अच्छा समाचार मिलने वाला है इस स्थिति में दूध जलना नहीं चाहिए और उबालकर बर्तन से बाहर निकलना चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखें यह शकुन तभी माना जाता है जब हम दूध गर्म करते समय उसकी पूरी केयर करते हैं और अनजाने में यह बर्तन से बाहर आ जाता है जानबूझकर दूध उबाल कर गिराना शकुन की गिनती में नहीं आता है.
कुछ चीजों को हम शकुन अपशकुन की कतार में लाकर खड़ा कर देते हैं बल्कि वो हमारा सिर्फ एक वहम होता है इससे अलग होकर सोचेंगे तो ज़िन्दगी बेहतर और सरल नज़र आयेगी