उपचुनाव से पहले घटने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या
ग्वालियर। क्या प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का कोरोना से कोई संबंध है? यह सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है क्योंकि ग्वालियर- चंबल संभाग के सात जिलों में पिछले तीन दिन से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। ये सभी जिले वे हैं, जिनमें 16 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है।
यहां मरीजों की संख्या सितंबर की तुलना में आश्चर्यजनक रूप से घट गई है। जबकि बदलते मौसम के कारण विशेषज्ञों ने अक्टूबर में मरीज बढ़ने की आशंका जाहिर की थी। इसके विपरीत 1 से 3 अक्टूबर तक ग्वालियर में 3306 सैंपल की जांच में महज 221 मरीज मिले, जबकि इसके पहले 30 सितंबर को एक ही दिन में 136 मरीज मिले थे, तब 956 सैंपल जांचे गए थे। शनिवार काे 1018 सैंपल की जांच में सिर्फ 43 संक्रमित मिले।
इससे पहले भी मरीजों की तादात रोजना 100 से अधिक दर्ज हो रही थी लेकिन बीते तीन दिन में एक बार भी आंकड़ा 100 को नहीं छू पाया। यही स्थिति भिंड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, आशोकनर और गुना जिलों की है। इनमें से कुछ जिलों में मरीजों की संख्या अब दहाई तक भी नहीं पहुंच रही। सवाल ये है कि क्या उपचुनाव वाले क्षेत्रों में कोरोना खात्मे की ओर है या प्रशासन जानबूझकर सैंपल कम लेकर कोरोना संक्रमितों की संख्या घटाना चाहता है? उधर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि जांच पहले की तरह ही की जा रही है। उपचुनाव से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
शनिवार को ग्वालियर में मिले 43 नए मरीजों के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 11,746 हो गई। शनिवार को माधोगंज के श्यामलाल अग्रवाल और रॉक्सी टॉकीज निवासी शिरीष सावरकर की मौत हो गई।