BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश में एक दिन में कोरोना के 921 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 33535 हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा 921 नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या 33535 हो गई है। इनमें से कुल 23550 स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस की संख्या 9099 तक पहुंच गई है। रविवार को प्रदेश विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 10 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ अब तक प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 886 हो गई है। एक्टिव केस जो एक माह पहले तीन हजार से कम थे, आज तीन गुना से अधिक बढ़कर 9099 हो गए हैं।


2 अगस्त को 15721 सैंपल की जांच में 921 रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जबकि 92 सैंपल रिजेक्ट भी किए गए। इस तरह कुल सैंपल जांच में से कोरोना संक्रमितों का प्रतिशत 5.9 रहा। यह प्रतिशत भी राज्य में एक समय दो से तीन प्रतिशत के बीच था। अब तक राज्य में 33535 कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज भोपाल में सबसे अधिक 158 व्यक्ति संक्रमित मिले और इनकी संख्या बढ़कर 6627 हो गई। मौत के तीन नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या 184 तक पहुंच गई है।