FEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

सिवनी गौहत्या मामले में आरोपियों पर NSA, सीएम मोहन यादव ने दिए उच्च स्तरीय जाँच के आदेश, कहा ‘गौमाता के खिलाफ़ कोई अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’

भोपाल : सिवनी में 50 से अधिक गायों की हत्या के मामले में सीएम मोहन यादव ने सख़्त कदम उड़ते हुए उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दिए हैं। इसी के साथ गिरफ्तार आरोपियों में से दो के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में  कहीं भी गौमाता के ख़िलाफ़ किसी भी तरह का अपराध स्वीकार नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

अब तक पाँच गिरफ्तार, दो आरोपियों पर एनएसए

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच हेतु Ad.D.G (CID) श्री पवन श्रीवास्तव एवं टीम घटना स्थल पहुंच रही है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर, दो आरोपियों पर NSA (रा.सु.का) लगाया गया है, घटना में संलिप्त प्रत्येक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। मध्यप्रदेश में गौमाता के खिलाफ कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बता दें कि सिवनी में धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने की नीयत से कुछ लोगों ने पचास से अधिक गायों की निर्मम हत्या कर दी थी। एक दिन पहले हुई इस घटना को लेकर लोगों में ख़ासी नाराज़गी है और तनाव का माहौल है। वहीं इस मामले पर बजरंग दल, सर्व हिंदू समाज और विहिप कार्यकर्ताओं ने शहर बंद का आह्वान भी किया। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर में पुलिस तैनात है और हर गतविधि पर नज़र रखी जा रही है। इस मामले में अब तक पांच गिरफ़्तारी हुई है और उनमें से दो आरोपियों पर रासुका लगाई गई है। वहीं ख़ुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसी किसी भी घटना को किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।