अब लगेगा रसोई में महंगाई का तड़का
पिछले कई दिनों से डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. अब यह बढती कीमतें आम आदमी की रसोई में भी महंगाई का तड़का लगाने जा रही हैं. डीजल के दाम बढ़ने की वजह से . ग्वालियर में दालें, तेल, मसाले और खाद्यान्न 10 से 45 रुपए किलो तक महंगे हो गये हैं.
ट्रांसपोर्टरों ने पिछले एक महीने में 15 से 20 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाया भाड़ा
पिछले एक महीने में ट्रांसपोर्टरों ने 15 से 20 रुपए प्रति कुंतल तक भाड़ा बढ़ाया है. जिसके पीछे ट्रांसपोर्टरों की भी मज़बूरी है. ज्यादातर दाल, तेल और मसाले आदि प्रदेश के बाहर से आते हैं. आपको बता दें कि शहर में हल्दी आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु से मंगाई जाती है. वहीं लालमिर्च आंध्रप्रदेश से धनियां राजस्थान और मालवा से मंगवाया जाता है.
वहीं सौंफ राजस्थान और गुजरात, काली मिर्च केरल, असम से और अजवाइन मालवा, गुजरात से मंगवाया जाता है. तमाम दालें महाराष्ट्र से मंगवाई जाती हैं. वहीं तेल मालवा और राजस्थान से मंगाया जाता है.