Gwalior newsMadhya Pradesh

अब बिजली विभाग की होगी अपनी पुलिस, होगी बिजली चोरों पर कार्रवाई

ग्वालियर: अब बिजली थाने बनने पर हर थाने में 2 उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक, 8 प्रधान आरक्षक, 16 आरक्षक का स्टाफ रखे जाने की संभावना जताई गयी है. इनमें 14 पुरुष और दो महिला आरक्षक शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त 30 जवानों को थाना कार्यालय में कार्य करने के लिए पदस्थ किया जाएगा.

आपको बता दें इसी तरह उप निरीक्षक सहायक श्रेणी- 2 का एक पद, सहायक उप निरीक्षक डेटा ऑपरेटर का एक पद और सहायक उप निरीक्षक सहायक श्रेणी- 3 का भी एक पद रहेगा.

यह आबकारी टीम की तरह काम करेगी अंतर सिर्फ इतना होगा कि आबकारी की टीम शराब के लिए और बिजली कंपनी की पुलिस बिजली चोरों पर कार्रवाई करेगी.