National

अब हरियाणा में बीजेपी सांसद के काफिले ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को मारी टक्कर

अभी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाडी चढ़ाए जाने का मामला तूल पकड़ा हुआ ही है. इसके साथ ही अब हरियाणा में किसानों ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसद नायाब सैनी की कार ने प्रदर्शनकारी किसानों को अंबाला में रौंदने की कोशिश की. जिसमें एक किसान घायल हो गया है. घायल किसान को अंबाला के पास नारायणगढ़ के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ये कथित घटना हुई है.

एक कार्यक्रम भाग लेने अंबाला गए थे सांसद

कुरुक्षेत्र संसदीय सीट से भाजपा के लोकसभा सांसद नायब सैनी और पार्टी के अन्य नेता COVID-19 का मुकाबला कर रहे चिकित्सा और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अंबाला गए थे. सैनी के दौरे के विरोध में किसान वहां जमा हुए थे.

जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ और कारों का काफिला उस क्षेत्र से बाहर निकलने लगा, तभी वाहनों में से एक ने कथित तौर पर एक किसान को टक्कर मार दी. भाजपा नेताओं के दौरे का विरोध करने के लिए सैनी भवन के बाहर एक बड़ा समूह जमा था.