Madhya PradeshNews

अभी और रुलाएगी महंगाई, दूध के बढ़ेंगे दाम


पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार इसे रोकने में नाकाम हो चुकी है. बढती कीमतों के कारण आम आदमी का बजट हिला हुआ है. मंहगाई अपने चरम पर है और महंगाई की मार जनता के जीवन पर सीधे असर डाल रही है.
खबर आ रही है कि अब दूध के दामों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. प्रदेश के रतलाम जिले के किसानों ने दूध के दामों को बढ़ाने का फैसला लिया है. मंगलवार को रतलाम के कालिका माता परिसर के राम मंदिर में एक बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में करीब 25 गांवों के दूध उत्पादकों ने हिस्सा लिया. उन्होंने 1 मार्च से दूध के दाम 55 रुपए प्रति लीटर करने का निर्णय लिया है. दूध के दाम 55 रुपए प्रतिलीटर होने पर करीब 12 रुपए की बढ़ोत्तरी प्रति लीटर देखी जाएगी.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से बढ़ेंगे दाम

दुग्घ उत्पादकों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ा है. इसके साथ ही पशु आहार भी महंगा हुआ है. इस कारण दूध में होने वाली आमदनी में काफी गिरावट आई है. इतना ही नहीं यहां मौजूद दुग्ध उत्पादकों ने कहा कि दूध के भाव नहीं बढ़ाने को मंजूरी नहीं मिली तो वे सप्लाई बंद कर देंगे. कोरोना काल से पहले भी दूध उत्पादकों ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया था, लेकिन विक्रेताओं के साथ सहमति नहीं बन पाई थी.