Bhopal

इन जिलों में अब हो सकेगी घुड़चड़ी, नहीं होगा अपराध

भोपाल : क्या आपको मालूम है कि राज्य के कुछ जिलों में अब तक घुड़चड़ी नहीं होती थी. अगर आप घोड़े पर बारात निकालते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है. लेकिन अब राजधानी भोपाल, सीहोर, हरदा और खंडवा में शादी करने वाले दूल्हे अब घोड़े पर बैठकर बारात निकाल सकेंगे. इसके अलावा इन जिलो में पशु मेले, पशुओं की दौड़, खेलकूद और प्रदर्शनी भी आयोजित हो सकेगी. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने इन जिलों में ग्लैंडर्स रोग सामने आने के बाद दो साल पहले यानी 2018 में घोड़े के सवारी के साथ-साथ पशुओं के मेले, प्रदर्शनी और खेलकूद पर भी रोक लगा दिया था. इसके बाद से इन जिलों में ये आयोजन बंद थे.

लेकिन हाल ही में ग्लैंडर्स सर्विलेंस में घोड़ों की प्रजाति के नमूनों की जांच की गई, जिसके में यह बीमारी किसी भी घोड़ें में नहीं मिली. इसलिए राज्य सरकार ने इन आयोजनों पर लगी पाबंदियों को हटा दिया.