BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

अब बुंदेलखंड में एक और जिला बनाये जाने की मांग, BJP विधायक ने सीएम डॉ मोहन यादव को लिखा पत्र…

भोपाल : बुंदेलखंड अंचल में सागर जिले में शामिल बीना को जिला बनाये जाने की संभावना के बीच अब एक और इलाके को जिला बनाये जाने की मांग होने लगी है। अब दमोह जिले के हटा को जिला बनाने की मांग की गई है। इस मांग को करने वाला कोई और नही बल्कि इस हटा सीट से भाजपा की सीनियर विधायक उमा देवी खटीक है, विधायक उमा देवी खटीक ने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर ये मांग की है।

क्षेत्र के विकास के लिए जिला बनाने पर दिया जोर  

विधायक उमादेवी लालचंद खटीक ने चिट्ठी में कहा है कि ये इलाका पिछड़ा हुआ है और इसके विकास के लिए इसे जिला बनाया जाना चाहिए उन्होंने इस क्षेत्र से लगे छतरपुर जिले के बकस्वाहा और सागर जिले के शाहगढ़ क्षेत्र को इसमें शामिल करने का मशविरा भी दिया है।

विधानसभा में भी हटा को जिला बनाये जाने की मांग कर चुकी हैं उमादेवी 

भाजपा विधायक खटीक ने पत्र में बताया है कि हटा को जिला बनाये जाने की मांग उन्होंने विधानसभा में भी की थी जो लंबित है। आपको बता दें कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हटा सीट से उमा देवी खटीक तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं। आपको बता दें कि भाजपा की शिवराज सरकार ने कई नई जिले बनाये और उसके बाद डॉ मोहन यादव सरकार ने भी कई नए जिले बनाये और अभी और ने नए जिलों के प्रस्ताव लंबित हैं।