पूरे प्रदेश में करेंगे किसानों की गैर-राजनीतिक महापंचायत – दिग्विजय सिंह
देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ जारी हैं. किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा एलान किया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ वे पूरे प्रदेश में किसान महापंचायतें शुरू करेंगे. ये किसान महापंचायतें पूरी तरह गैर राजनीतिक होंगी और उनका किसी भी दल से कोई लेना-देना नहीं होगा.
उन्होंने बताया कि महापंचायतों का सिलसिला 4 मार्च को रतलाम के डेलनपुर गांव से शुरू किया जाएगा. इसके बाद धार में भी उसी दिन महापंचायत होगी. इसके अगले दिन यानी 5 मार्च को बड़नगर और शाजापुर में महापंचायत होगी. जबकि 6 तारीख को सीहोर के श्यामपुर और बैरसिया के शाहपुर में महापंचायत की जाएगी. दिग्विजय सिंह ने बताया कि इसके बाद भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में किसान महापंचायतों का सिलसिला जारी रखा जाएगा.
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान महापंचायत को लेकर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से बात की है. साथ ही गैर बीजेपी दलों में समाजवादी पार्टी, बीएसपी, जेडीयू, सीपीआई, सीपीएम, शिवसेना, एनसीपी, आरजेडी समेत कई अन्य दलों के नेताओं से भी उन्होंने बात की है. उन्होंने बताया कि इन सभी दलों ने किसान महापंचायत का समर्थन करने की बात कही है.
दिग्विजय सिंह ने आम लोगों से इस किसान महापंचायत से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने बताया कि तकरीबन 26 किसान संगठनों ने भी किसान महापंचायतों में शामिल होने की सहमति दी है. दिग्विजय सिंह ने बताया कि इन महापंचायतों में सिर्फ बीजेपी और आरएसएस से जुड़े संगठन ही शामिल नहीं होंगे.