Madhya Pradesh

नामांकन आज से : उम्मीदवारों को 6 दिन में मिलेंगे महज 24 घंटे, पहली बार सिर्फ दो लोग और दो वाहन साथ लेकर फार्म भर सकेंगे उम्मीदवार

ग्वालियर। जिले में ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा में उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होगी और नामांकन भरना शुरू होंगे। दो दिन द्वितीय शनिवार 10 अक्टूबर व 11 अक्टूबर रविवार को छुट्‌टी रहेगी। इस कारण उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए 16 तक सिर्फ छह दिन मिलेंगे।
सुबह 11 से दाेपहर 3 बजे तक कुल चार घंटे रोज नामांकन लिए जाएंगे, इस हिसाब से पूरे छह दिन में सिर्फ 24 घंटे ही प्रत्याशियों को नामांकन भरने के लिए मिलेंगे। कोरोना संक्रमण के दौरान ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए नामांकन, शपथ-पत्र व पैसा जमा करने की सुविधा ऑनलाइन भी दी गई है। जबकि रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में नामांकन भरते समय अधिकतम दो लोग प्रवेश कर सकेंगे। वाहनों की संख्या भी दो तय है।

कहां किसके नामांकन होंगे जमा
ग्वालियर विधानसभा- रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर पहली मंजिल पर कमरा नंबर 206 में बैठेंगे।
ग्वालियर पूर्व- रिटर्निंग आफिसर व एसडीएम एचबी शर्मा कलेक्टोरेट के भू तल पर कमरा नंबर 108 में बैठेंगे।
डबरा (अजा)- रिटर्निंग आफिसर व एसडीएम प्रदीप शर्मा कलेक्टोरेट में भूतल पर कमरा नंबर 106 में बैठेंगे।
आपराधिक मामलों का ब्यौरा देना जरूरी
नाम निर्देशन पत्र में कोई भी कॉलम खाली होने पर नामांकन निरस्त हो सकता है।
शपथ पत्र में स्वयं एवं आश्रितों की संपत्ति की जानकारी देनी होगी, इसकी जांच होगी।
आपराधिक प्रकरण का ब्यौरा शपथ पत्र में देना होगा। इस पेज पर प्रत्याशी हस्ताक्षर करेंगे।