टीका लगने के बाद कोई भी साइड इफैक्ट नहीं
ग्वालियर: कोरोना के खात्मे के लिए टीकाकरण का दूसरा चरण साेमवार सुबह 9 बजे से शुरू हाेगा. इस बार जिले में 13 केंद्रों पर 1300 लोगों को टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में चार केंद्राें पर चार दिन में 808 हेल्थ वर्कर ने टीका लगवाया था. इनमें से किसी काे साइड इफैक्ट नहीं हुआ. टीका लगने के बाद सभी काम करने लगे.इस कारण जिले में न सिर्फ केंद्रों की संख्या बढ़ाई है. बल्कि रोज का टारगेट भी 400 से बढ़ाकर 1300 कर दिया है. जिन लाेगाें काे टीके लगे उन्होंने हेल्थ वर्कराें से बेझिझक टीका लगवाने की अपील की है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के मुताबिक पहले चरण में मुरार अस्पताल के दाे डाॅक्टराें का टीका लगवाने के बाद ब्लड प्रेशर बढ़ा था. इसके अतिरिक्त किसी भी हेल्थ वर्कर काे टीका लगवाने से साइड इफैक्ट नहीं हुआ है.