ना कोई वेंटीलेटर,ना कोई सुविधा, ना दिखी जनता की कठिनाई और दुविधा
ग्वालियर:मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की हलचल तेज हो गई है. ग्वालियर-चंबल अंचल में उपचुनाव की गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ लिया है. माना जा रहा है कि ग्वालियर चंबल उप चुनाव सिंधिया बनाम कमलनाथ हो गया है.
15 सालोँ के कार्यकाल में शिवराज सरकार ने कोई कार्य नहीं किया है ऐसा ग्वालियर, विधानसभा अशोक नगर की जनता का कहना है. जनता से बात करने पर स्पष्ट तौर पर दिखा की शिवराज सरकार के कार्यों से जनता खुश नहीं है.
वहीं अशोक नगर में एक युवक से बातचीत के दौरान पता चला की, स्वास्थ सम्बन्धी कोई सुविधा ग्वालियर में नहीं है अगर कोई ज्यादा बीमार होता है, तो वेंटीलेटर भी नहीं है. मरीज को सीधे भोपाल भेजा जाता है.
शिवराज सरकार पर एक सवाल है की 15 सालों में किया क्या?