20 साल से कोई सुविधा नहीं मिली, घर के आसपास लग गया है कचरे का ढेर
20 साल से कोई सुविधा नहीं मिली, घर के आसपास लग गया है कचरे का ढेर ग्वालियर पूर्व के नागरिक का कहना है कि 20 साल से उनको किसी तरह की सुविधा नहीं मिली है। घर तक पहुंचने का रास्ता नहीं है। घर के आसपास कचरे से भर दिया है। आखिर किस किस को रोका जाए। चुनाव के समय नेता आते हैं। लॉकडाउन के समय सिर्फ सतीश सिकरवार ही राशन पानी दे गए थे। दूसरा कोई नेता तो यहां झांकने तक नहीं आता है।