Madhya Pradesh

एनएलआईयू यौन शोषण जांच शुरू होने से पहले ही बंद, छात्राएं पीछे हटीं

नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में छात्राएं यौन शोषण शिकायत से पीछे हटीं, पुलिस जांच शुरू होने से पहले बंद

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में कथित यौन शोषण के मामले की जांच शुरू होने के पहले बंद हो गई है। इस मामले में जो छात्राएं आगे आईं थीं, वे शिकायत करने से पीछे हट गई हैं। अब इस मामले का पटाक्षेप हो गया है।

भोपाल में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के यौन शोषण मामले में अब नया मोड़ आ गया है। शुक्रवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर की बैठक लेकर साफ निर्देश दिए थे कि संबंधित प्राध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस अधिकारियों को कहा था कि किसी महिला अधिकारी को टीम में शामिल कर जांच कराई जाए और छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। मगर इस केस में सीएम के निर्देश के बाद जांच में जुटी पुलिस तो नया मोड़ सामने आ गया और जांच शुरू होने के पहले ही बंद करना पड़ी है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा अब जांच नहीं होगी
भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने लाइ‌व हिंदुस्तान को बताया कि यौन शोषण की जांच अब नहीं होगी क्योंकि इसमें शिकायत करने वाले ही नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू करने के लिए पीड़ित छात्राओं से बयान लेने की कार्रवाई शुरू की गई थी लेकिन इसमें कोई भी आगे नहीं आया।