BhopalIndoreMadhya Pradesh

कोरोना के मामले बढे तो फिर लग सकता है नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक समीक्षा बैठक की है. खबर आ रही है कि अगर कोरोना के बढ़ते मामले नहीं थमे तो 8 मार्च से भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. बैठक में सीएम के साथ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे.
फिर शुरू होगा अभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो दुकानदार बिना मास्क के दुकान पर बैठेंगे या बिना मास्क लगाए व्यक्तियों को सामान देंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सामान्य तौर पर रोको-टोको के लिए भी भोपाल और इंदौर में तत्काल प्रभाव से अभियान आरंभ किया जाएगा. स्कूल, कॉलेजों में जागरूकता पर ध्यान दें. उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शासकीय तथा गैर-शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में मास्क का उपयोग अनिवार्य किया जाए.

इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाएं. सामाजिक संगठन टीकाकरण केन्द्रों पर सुविधाएं दें, टीकाकरण केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. बुजुर्गों सहित सभी व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था, शेड, पेयजल, व्हील-चेयर और टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.