नव-विवाहिता ने ग्वालियर के ऐतिहासिक किले से कूदकर दी जान
ग्वालियर: ग्वालियर के ऐतिहासिक किले से कूदकर फिर एक नव युवती ने अपनी जान दे दी है. घटना के समय उसका पति भी साथ में था. बताया जा रहा है कि सीमावर्ती कुंवरपुर के रहने वाले पति-पत्नी ग्वालियर आधार कार्ड बनवाने के काम से आए थे. लेकिन बाद में वे किले पर घूमने चले गए. इसी दौरान अचानक लड़की ने किले से छलांग लगा दी. सख्त चट्टानों पर गिरते ही लड़की की मौत हो गई.
दरअसल कुंवरपुर में रहने वाले रहीम खान की 4 महीने पहले ही रवीना नाम की लड़की से शादी हुई थी. दोनों किले पर घूमने के लिए पहुंचे थे. साथ में रहे रहीम खान का कहना है कि रवीना ने उसे एक ओर धक्का दिया और खुद किले से नीचे कूद गई. उसने यह भी बताया है कि रवीना को ऊपरी चक्कर के कारण परेशानी थी. इस कारण वह परेशान रहती थी. काफी ऊंचाई से गिरने के कारण मौके पर ही रवीना की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. बता दें कि 4 महीने पहले ही रहीम खान और रवीना की शादी हुई थी. पति ने कहा है कि ऊपरी चक्कर के कारण रवीना ने किले से छलांग लगाई है.