भोपाल के सरकारी अस्पताल के टॉयलेट में नवजात का शव मिला
भोपाल। भोपाल के बैरसिया शासकीय अस्पताल में एक नवजात का शव मिला है। नवजात 2 से 7 दिन पहले जन्मा बताया जा रहा है। हालांकि यह प्रीमेच्योर बेबी है। अस्पताल के सफाईकर्मी ने सबसे पहले शव को देखा था। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अब पुलिस इस मामले में अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि संदिग्ध की तलाश की जा सके।
बैरसिया पुलिस के मुताबिक, शासकीय अस्पताल में एक नवजात के शव मिलने की सूचना मिली थी। अस्पताल प्रबंधन ने ही टॉयलेट से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेबी प्रीमेच्योर बताया जाता है। हालांकि उसे किसी ने वहां फेंका है या किसी ने वहां उसे जन्म दिया है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस मामले में अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अब तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस सभी संभावनाओं और पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस बच्चे की मां का पता लगाने के लिए बैरसिया, भोपाल और आसपास के जिले के अस्पतालों से जानकारी जुटा रही है। पुलिस के अनुसार महिला का पता लगाने के बाद उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा, ताकि बच्चे की मां का पता लगाया जा सके।